Recovery case: सीआईडी ने अदालत से कहा- पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पुलिस की छवि खराब की

Mumbai: Recovery case मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह वसूली प्रकरण में दो पुलिस अधिकारियों की सात दिन की हिरासत की मांग करते हुए विशेष लोक अभियोजक शेखर जगताप ने अदालत से कहा कि परमबीर सिंह ने पुलिस की छवि खराब की।

सीआईडी ने इसके साथ ही परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग की जिस पर अदालत बुधवार को आदेश जारी कर सकता है। अदालत ने दोनों पुलिस अधिकारियों को सात दिन के लिए महाराष्ट्र के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में भेज दिया।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- विधायकों की अयोग्यता पर फैसले में देरी नहीं कर सकते राज्यपाल

यहां मैरीन ड्राइव थाने में इन दोनों पुलिस अधिकारियों एवं पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के विरुद्ध यह मामला दर्ज किया गया था। सीआईडी ने पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गोपाले और निरीक्षक आशा कोरके को गिरफ्तार किया था।

गोपाले फिलहाल खंडाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र और कोरके नयीगांव स्थानीय हथियार इकाई में पदस्थापित हैं। संपत्ति कारोबारी (रीयल एस्टेट डेवलपर) श्यामसुंदर अग्रवाल ने 22 जुलाई को मैरीन ड्राइव थाने में वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी।

इन दोनों आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिन मजिस्ट्रेट आरएम नर्लिकर के सामने पेश किया गया। अदालत ने इस मामले में आगे की जांच के लिए दोनों को सीआईडी की हिरासत में भेज दिया। एफआईआर में परमबीर सिंह एवं सात अन्य के नाम हैं जिनमें पांच पुलिस अधिकारी हैं।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment