मारपीट मामले में प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री पर रांची जिला बार एसोसिएशन की कार्रवाई, तीन माह के लिए सदस्यता निलंबित

रांचीः रांची जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में हुए मारपीट पर एसोसिएशन ने कड़ा निर्णय लिया है। इस मामले में संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री की तीन माह के लिए सदस्यता निलंबित कर दी है।

रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि मारपीट के मामले में पवन रंजन खत्री की सदस्यता तीन माह के लिए निलंबित की जाती है।

दरअसल, सिविल कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई के खिलाफ गुरुवार को अधिवक्ता विरोध कर रहे थे। इस दौरान कहा गया कि इसको लेकर एसोसिएशन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।

इसे भी पढ़ेंः कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों में कोरोना के प्रसार को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

इसको लेकर एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री व कोषाध्यक्ष अमर कुमार के बीच गाली-गलौच और मारपीट की गई। इसके बाद एसोसिएशन की गुरुवार को आपात बैठक हुई।

इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष शुंभ अग्रवाल ने की। इसमें इस बात को लेकर चर्चा हुई कि पवन रंजन खत्री पहले भी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं।

इसलिए कार्य समिति ने बहुमत से निर्णय लिया है कि उनकी सदस्यता तीन माह के लिए निलंबित की जा रही है। इसकी सूचना स्टेट बार काउंसिल को भी दे दी गई है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment