हेमंत सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास, निशिकांत दुबे के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल

रांचीः झारखंड की हेमंत सरकार (Hemant Soren Government) को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

याचिका में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को प्रतिवादी बनाते हुए हाईकोर्ट से इस मामले की जांच सीआईडी से कराने का आग्रह किया गया है।

रांची की एक समाजसेवी महिला जहांआरा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे वर्ष 2013 में एक युवती द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तथाकथित आरोप लगाने का मामला उछाल रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद धीरज साहू को सुप्रीम कोर्ट से राहत, निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

अब उस महिला के साथ मिलकर सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की गई है। इसको बार-बार सोशल मीडिया पर उछाला जा रहा है।

वहीं, भाजपा के दूसरे नेता दीपक प्रकाश और पूर्व मंत्री रघुवर दास ने भी कई बार सार्वजनिक रुप से सरकार को गिराने की बात कह रहे हैं।

इसको लेकर दीपक प्रकाश के खिलाफ दुमका सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है इसकी जांच लंबित है। इसलिए इसकी जांच में तेजी लाई जाए।

प्रार्थी ने आरोप लगाया है इन नेताओं की ओर से जनता की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की राजनीतिक साजिश की जा रही है। इसलिए पूरे मामले की सीआईडी से जांच करायी जानी चाहिए।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment