देवघर के पीडीजे गौतम कुमार चौधरी बने झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल

Ranchi: देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बनाए गए हैं। रजिस्ट्रार जनरल के पद पर उनकी नियुक्ति वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ के तबादला और पदस्थापन तक रहेगी। गौतम कुमार चौधरी को देवघर के वरीयतम जज को कार्यभार सौंपने को कहा गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट के प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिया है

डेथ ऑटिड पर सरकार से मांगा जवाब
झारखंड हाईकोर्ट में इसको लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से कहा गया कि कोरोना संक्रमण के दौरान हुई मौत की ऑडिट रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का सरकार ने आश्वासन दिया था।

इसे भी पढ़ेंः एसआई रूपा तिर्की मौतः हाईकोर्ट में सुनवाई आज, पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

लेकिन अभी तक कोई ऐसी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल नहीं की गई है। इस पर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की गई है।

इसको लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते कई लोगों की मौत हो गई है, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना की बजाय अन्य कारणों से मौत होना लिखा जा रहा है।

इसके चलते मृतक के परिजनों को कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर मिलने वाले मुआवजे से वंचित होना पड़ रहा है। कई जगहों पर अभी भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण की बात भी मृत्यु प्रमाण में आती है, तो उन्हें लाभ मिलेगा।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment