ऑनलाइन शोकसभा कर दी गई जस्टिस एनपी सिंह को श्रद्धांजलि

रांची। सुप्रीम कोर्ट के जज रहे जस्टिस एनपी सिंह के निधन पर झारखंड हाई कोर्ट की पूर्णपीठ ने उन्हें ऑनलाइन श्रद्धाजंलि दी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे हाई कोर्ट के सभी जज, एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य अधिवक्ता ऑनलाइन जुड़े। इसके बाद हाई कोर्ट की सुनवाई स्थगित कर दी गई।

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन सहित अन्य ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। बताया गया कि जस्टिस एनपी सिंह पहले पटना हाई कोर्ट में जज बने। इसके बाद कोलकता के जज बने।

इसके बाद उन्हें प्रोन्नित देते हुए सुप्रीम कोर्ट का जज बना गया। यहां पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसला दिया। सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें कावेरी जल विवाद प्राधिकारण का चेयरमैन बनाया गया। यहां पर जस्टिस एनपी सिंह ने कार्यकाल पूरा किया। कुछ दिनों पहले उनका देहांत हो गया था।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment