Lalu Yadav: चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में गिरते दिख रहे लालू प्रसाद, अंतिम बहस शुरू

रांचीः Lalu Yadav बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चारा घोटाला के सबसे ज्यादा निकासी 139 करोड़ रुपये वाले डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में लालू प्रसाद भी आरोपी है। इस मामले में रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत में अंतिम बहस शुरू हो रही है।

इस मामले में जल्द फैसला आने की उम्मीद है। चारा घोटाले के डोरंडा मामले में भी लालू ने दूसरे केसों की तरह ही अपने बयान और गवाह एडाप्‍ट कराया है। 139.5 करोड़ रुपये के गबन से जुड़े इस मामले में इस महीने के आखिर तक सुनवाई पूरी होने की उम्‍मीद है। इसके बाद सजा का एलान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः Corona Vaccine: झारखंड हाईकोर्ट के पांच जजों सहित वकीलों ने लिया कोरोना टीका

इससे पहले सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि की अदालत में बचाव पक्ष की ओर से गवाहों को प्रस्‍तुत करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई। अब आरोपितों को अपने-अपने पक्ष में अंतिम बहस करने का निर्देश दिया गया है। चारा घोटाले के आरोपित बीपी सिन्‍हा की ओर से अखौरी अंबुज कुमार ने उनके बचाव में अपनी गवाही दर्ज कराई।

अखौरी अंबुज बीपी सिन्‍हा के पर्सनल स्‍टाफ रहे हैं। सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई। यह चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत कुल 110 आरोपी कोर्ट ट्रायल फेस कर रहे हैं।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment