Lalu Yadav: लालू यादव के लिए कल का दिन अहम, परिजन व समर्थक कर रहे पूजापाठ

Ranchi: Lalu Yadav, Lalu Prasad bail चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव के लिए कल का दिन बहुत अहम होने वाला है। शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में उनकी जमानत पर सुनवाई होने वाली है। अगर उन्हें जमानत मिलती है, तो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकल जाएंगे। इसको लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव और परिजन पूजापाठ कर रहे हैं।

सीबीआई उन्हें जेल से बाहर नहीं निकलने को लेकर प्रयास कर रही है। लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल को पिछली सुनवाई के दौरान ही लालू यादव को जमानत मिलने की उम्मीद थी, क्योंकि लालू यादव ने दुमका कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि पूरी कर ली थी। लेकिन सीबीआई ने सुनवाई के दौरान ऐसा पैंतरा चला कि लालू के अधिवक्ता कपिल सिब्बल और देवर्षि मंडल हैरान रह गए।

इसे भी पढ़ेंः सैनिक मार्केट के निदेशक की नियुक्ति को हाई कोर्ट में दी गई चुनौती, वित्तीय अनियमितता का भी लगा आरोप

सीबीआई ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांग लिया। इस दौरान कपिल सिब्बल ने आशंका सही बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछली सुनवाई को ही कोर्ट के अवगत कराया था कि लालू के आवेदन के बाद सीबीआई की ओर से जरूर समय मांगा जाएगा। जबकि पिछली सुनवाई में ही सीबीआई की ओर से सारी बातें अदालत में कह दी गई थी, ऐसे में अब उनके पास कुछ भी कहने को नहीं बचा है।

सीबीआई जानबूझ कर लालू यादव को जेल से बाहर नहीं निकलने देना चाहती है। सीबीआई की ओर से अदालत में दाखिल जवाब में कहा गया है कि लालू की जमानत पर सुनवाई करने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने कुल 14 साल की सजा सुनाई है। ऐसे में उन्हें सात साल तक जेल में रहना होगा, जो कि सजा की आधी अवधि होती है।

बहरहाल, अब सबकी नजरें कल हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। लालू यादव का दावा है कि उन्होंने सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है। इसी आधार उनके परिजन और लालू के समर्थकों का मानना है कि लालू यादव को शनिवार को जमानत मिल जाएगी। हालांकि लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment