अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के विरोध में झारखंड के अधिवक्ता 23 जुलाई को न्यायिक कार्य से रहेंगे दूर

झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की नृशंस हत्या को गंभीरता से लिया है। काउंसिल ने इस घटना के विरोध में में 23 जुलाई को पूरे राज्य में न्यायिक कार्य मे हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए काउंसिल की ओर से सभी जिला बार संघ को पत्र भी निर्गत किया गया है।

इसमें 23 जुलाई को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर न्यायिक कार्य से दूर रहने के निर्णय से अवगत कराया गया है।

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने बताया है कि काउंसिल ने झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अब तक लागू नही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिना विलंब के इसे लागू करने की मांग किया है।

bcj

काउंसिल की ओर से राज्य सरकार से प्रकाश यादव के परिजनों को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात अधिवक्ता प्रकाश यादव की जमशेदपुर के बिरसानगर में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं में रोष है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment