झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कोरोना संक्रमित, दो दिनों के लिए सभी कार्य निलंबित

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से हाईकोर्ट के सभी कार्य 13 और 14 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार जनरल के अलावे कई अन्य पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। फिलहाल आरजी व कंप्यूटर एंड लिस्टिंग रजिस्ट्रार सहित कुल 15 कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें पुलिस के जवान भी शामिल हैं। फिलहाल आरजी में कोरोना संक्रमण को लक्ष्ण नहीं दिखा है। लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को अपने आवास में ही आइसोलेट कर लिया है।

कोरोना संक्रमण मिलने के बाद हाई कोर्ट को सेनिटाइज करने के लिए दो दिनों के लिए कोर्ट सहित पूरे कार्यालय के कार्य को निलंबत कर दिया गया है। गुरुवार को हाईकोर्ट परिसर को सेनिटाइज किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी हाई कोर्ट के कर्मियों में कोरोना संक्रमण हुआ था। इसके बाद से सभी कर्मियों की कोरोना जांच की गई थी। इसके बाद से कुल 17 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से हाई कोर्ट में ग्रीष्मावकाश कर दिया गया था।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment