केरोसिन विस्फोट का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, इलाज और मुआवजे को लेकर पीआईएल

रांची। हजारीबाग में केरोसिन तेल में हुए विस्फोट को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। कोडरमा के रहने वाले ओमकार विश्वकर्मा की ओर से अधिवक्ता अनूप अग्रवाल ने उक्त याचिका दाखिल की है।

उन्होंने बताया कि याचिका में हजारीबाग में केरोसिन हुई विस्फोट की घटना में मरने वालों के परिजनों को पचास लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें: पूर्व सीएम मधु कोड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट में दाखिल करेंगे जवाब

याचिका में कहा गया कि घटना सरकार की एजेंसी की लापरवाही की वजह से हुई है। केरोसिन तेल को सरकारी दुकान से खरीदा गया था। इसमें विस्फोट होने की वजह से 15 लोग घायल हुए और चार की मौत हो गई है।

घायलों में चार की स्थित गंभीर है। जिनका इलाज सदर अस्पताल के सर्जरी वार्ड में चल रहा है। जबकि जलने के मामले में मरीज का इलाज बर्न वार्ड में किया जाना चाहिए। अगर हजारीबाग के अस्पताल में बर्न वार्ड की सुविधा नहीं हो तो उनका इलाज रिम्स में कराया जाए।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment