शपथपत्र दाखिल करने में देरी पर हाईकोर्ट ने सचिव पर लगाया 1000 का जुर्माना

रांचीः Jharkhand High Court झारखंड हाईकोर्ट ने शपथ पत्र दाखिल में देरी करने पर भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

अदालत ने यह राशि Jhalsa झालसा में तीन मार्च तक जमा कराने का आदेश दिया है। इसके बाद अदालत ने सुनील कुमार को शपथ पत्र दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है।

एनटीपीसी NTPC के अधिकारी राकेश नंदन सहाय ने मारपीट के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कई बार सुनील कुमार को शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया था।

उनके अधिवक्ता कोर्ट के आदेश के बाद भी अदालत में शपथ पत्र दाखिल नहीं किया। इसके बाद अदालत ने नाराजगी जताते हुए उनपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

जस्टिस एके गुप्ता की अदालत ने उक्त राशि झालसा में जमा करने का निर्देश दिया है। राकेश नंदन सहाय ने सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, जब वे हजारीबाग के उपायुक्त थे।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment