जेल मैनुअल उल्लंघनः लालू की तबीयत ज्यादा खराब होने पर ही एम्स भेजा गया, रिम्स ने अदालत में दाखिल की रिपोर्ट

रांचीः Lalu Prasda News, Lalu Yadav News Update चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत अब इसकी सुनवाई 26 फरवरी को निर्धारित की है।

जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई होनी थी। लेकिन करीब तीन घंटे तक लालू की जमानत पर ही सुनवाई होती रही।

इसके चलते अदालत ने जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में अगली सुनवाई 26 फरवरी को निर्धारित की है। इस दौरान रिम्स की ओर से लालू की मेडिकल रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई।

इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav News: HC से लालू को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

रिम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि लालू की हालत ठीक नहीं थी। इसको देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। इसमें सहमति बनी की लालू को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजना चाहिए।

इसके बाद मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली स्थित एम्स के चिकित्सकों से संपर्क कर उन्हें वहां भेजने का निर्णय लिया। इसके बाद इसकी सूचना सरकार को देते हुए उन्हें दिल्ली भेज दिया गया।

हाई कोर्ट लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में सुनवाई कर रहा है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment