सपा सांसद आजम खां की जमानत पर बहस पूरी, चार अगस्त को आएगा फैसला

Rampur: निचली अदालत में शत्रु संपत्ति को कब्जाने के मामले में सपा सांसद आजम खां की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई है। इसके बाद कोर्ट ने फैसले की सुनवाई को चार अगस्त की तिथि तय कर दी है।

सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ रही हैं। सीतापुर जेल में करीब डेढ़ साल से बंद सपा सांसद के खिलाफ अजीमनगर थाने में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए शत्रु संपत्ति कब्जाने के भी मामले दर्ज किए थे। इस मामले में जमानत के लिए याचिका कोर्ट में दाखिल किया गया। इस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

इसे भी पढ़ेंः यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमों पर सीजेएम की कोर्ट करेगी सुनवाई

इस प्रकरण में निचली अदालत में सुनवाई हुई। जमानत अर्जी पर अभियोजन की ओर से लगाई गई आपत्ति का जवाब भी सपा सांसद आजम खां के अधिवक्ताओं की ओर से भी दाखिल किया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई।

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से जमानत अर्जी का विरोध किया गया। इस पर बचाव पक्ष की ओर से भी जवाब दाखिल करते हुए जमानत देने की मांग रखी गई। एडीजीसी रामौतार सैनी ने बताया कि शत्रु संपत्ति के मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई है। अब इस मामले की सुनवाई चार अगस्त को होगी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment