खेल घोटालाः आरके आनंद की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, एसीबी से मांगा जवाब

Ranchi: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले (National Games Scam) के अभियुक्त आरके आनंद की अग्रिम जमानत पर एसीबी के विशेष कोर्ट (ACB Special Court) में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में एसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी।

सुनवाई के दौरान प्रार्थी आरके आनंद की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं है। उन्होंने ने ही टेंडर में हो रही गड़बड़ी शिकायत की थी, लेकिन उन्हें ही आरोपी बना दिया गया है। उनका नाम प्राथमिकी में बाद में जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जीने का अधिकार सर्वोपरि, प्रतीकात्मक यात्रा की भी अनुमति न मिले

इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए। इसके बाद अदालत ने एसीबी से इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। 31 जुलाई से पहले ही एसीबी को जवाब दाखिल करनी है। बता दें कि आरके आनंद ने याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत मांगी है।

इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट से आरके आनंद की याचिका खारिज हो चुकी है। आरके आनंद ने हाईकोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और अभियोजन स्वीकृति को रद करने की मांग की थी।
लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में अपना पक्ष रखने को कहा है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment