हाथरस दुष्कर्म व हत्या मामले में हाईकोर्ट में 27 जनवरी को होगी सुनवाई

लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बुधवार को हाथरस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए कुछ और समय मांगा है।

सीबीआई ने अदालत को बताया कि जांच पूरी करने में कुछ और समय लगेगा। उनकी ओर से अद्यतन रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। अब सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी तय की गई है।

इसे भी पढ़ेंः Defection case: बाबूलाल मरांडी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई

जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन रॉय की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। हाथरस कथित बलात्कार एवं हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 25 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष तफ्तीश की स्थिति रिपोर्ट पेश की थी।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को अपने गांव के चार लोगों द्वारा कथित सामूहिक बलात्कार के बाद एक पखवाड़े बाद दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान 19 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई थी। उसका गाँव में आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया था।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment