विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई जारी

रांची। झारखंड हाईकोर्ट में हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई जारी रही। जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की है।

सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया कि जेपीएससी ने विकास कुमार का नाम विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है, जो कि गलत है। क्योंकि विकास कुमार इसकी आहर्ता को पूरी नहीं करते हैं। जबकि वे इस पद के योग्य हैं और सभी आहर्ताओं को पूरा करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रोन्नति मामलाः झारखंड हाईकोर्ट ने शिक्षकों की प्रोन्नति पर लगाई रोक

ऐसे में विकास कुमार की नियुक्ति की अनुशंसा को रद करते हुए उनके नाम की अनुशंसा की जाए। इस पर जेपीएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अदालत को बताया कि इसके लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। विकास कुमार का निशांत कुमार से अधिक अंक होने की वजह से उनके नाम की अनुशंसा की गई है।

गौरतल है कि निशांत कुमार ने इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद अदालत ने बुधवार को दोबार सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment