झारखंड विधानसभा नियुक्ति की जांच करने वाले पूर्व जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद का निधन

रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand High Court) में हुई अवैध नियुक्ति की जांच करने वाले झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद का आज सुबह निधन हो गया।

(Justice Vikramaditya) जस्टिस विक्रमादित्य कई दिनों से बीमार थे जिनका इलाज बारियातु स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।

बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान सोमवार को सुबह तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 78 वर्ष थी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।

इसे भी पढ़ेंः दलबदल मामलाः हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे स्पीकर

उनके निधन की सूचना के बाद झारखंड हाईकोर्ट के सभी जज, वरीय अधिवक्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शोक जताया है।

पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि जस्टिस विक्रमादित्य के निधन न्यायपालिका के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका स्वाभाव बहुत ही सौम्य और मिलनसार था।

हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें कई मामलों की जांच के लिए चेयरमैन बनाया गया। विधानसभा नियुक्ति की जांच भी इन्होंने की थी और सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment