चारा घोटालाः लालू प्रसाद से जुड़े मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

रांचीः चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने जेल आईजी व होटवार जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी। उनकी ओर से उक्त रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है।

हालांकि इस मामले में देरी होने की वजह से अदालत ने दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा था कि आखिर कोर्ट के आदेश के बाद भी रिपोर्ट क्यों नहीं दाखिल की गई है। इस मामले में दोनों पदाधिकारियों की ओर से स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः पंचायत सचिव नियुक्तिः अंतिम परिणाम जारी करने पर जेएसएससी को निर्णय लेने का आदेश

इस मामले में सरकार का पक्ष रखने के लिए अदालत ने महाधिवक्ता को निर्देश दिया था कि वे इस मामले को किसी सरकारी अधिवक्ता को असाइन कर दें। ताकि सरकार का भी पक्ष सुना जा सके। दरअसल, सीबीआई की ओर से सुनवाई के दौरान यह मुद्दा उठाया गया है कि लालू प्रसाद रिम्स में मिली सुविधा का उल्लंघन कर रहे हैं।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment