Fodder Scam: 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में 29 नवंबर से लालू प्रसाद की ओर से होगी बहस

Ranchi: Lalu Prasad in Fodder Scam डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से 29 नवंबर से बहस शुरू की जाएगी। इस मामले की सुनवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में चल रही है।

इस मामले में दूसरे अन्य आरोपियों की ओर से बहस की जा रही है। एक-दो आपूर्तिकर्ता आरोपियों को छोड़कर अन्य की ओर से बहस पूरी हो चुकी है। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि तत्कालीन दो पशु चिकित्सक डा रामनाथ राम, डा रामाशीष सिंह एवं आपूर्तिकर्ता बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह की ओर से दलीलें रखी गई।

इसे भी पढ़ेंः National Games scam: सुविमल मुखोपाध्याय को नहीं मिली राहत, एसीबी कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

सुनवाई के दौरान तीनों की ओर से अपने- आप को निर्दोष बताया गया। आज भी अन्य आरोपियों की ओर से दलीलें रखी जाएगी। अब तक 56 लोगों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद, आरके राणा, ध्रुव भगत सहित 112 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं।

पुलिस सेवा से हटाने की अपील पर सुनवाई टली
झारखंड हाईकोर्ट में पुलिस सेवा से हटाए गए सिपाहियों की ओर से दाखिल अपील याचिकाओं पर सुनवाई टल गई। अब मामले की सुनवाई 23 नवंबर को होगी। यह मामला हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डा रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था।

लेकिन अदालत के नहीं बैठने की वजह से मामले में सुनवाई टल गई। बता दें कि प्रार्थी दीपक कुमार राणा, धीरज कुमार व अन्य की ओर से अलग-अलग अपील याचिका दाखिल की गई है। प्रार्थियों ने एकल पीठ के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। एकल पीठ ने राज्य सरकार के पुलिस सेवा से हटाने से संबंधी आदेश को सही ठहराते हुए इनकी याचिकाएं खारिज कर दी थी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment