स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन जेल अदालत में सुनवाई के बाद पांच कैदी हुए रिहा

रांची। स्वतंत्रता दिवस पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में ऑनलाइन जेल अदालत लगाई गई, जिसमें कुल 19 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें से पांच कैदियों को रिहा किया। न्यायचिक दंडाधिकारी, रेलवे धर्मेंद्र कुमार की अदालत से दो और अजय कुमार गुड़िया न्यायिक दंडाधिकारी रांची की अदालत से तीन कैदियों को रिहा किया गया। रिहा किए जाने वालों में एसके जमीरुद्दीन, अनूप टोप्पो, रुकेश कुमार, डोमन गोप और पवन लोहरा शामिल हैं।

ज्ञात हो कि हर साल स्वतंत्रता दिवस पर जेल अदालत लगाई जाती है और छोटे-मोटे मामले में अपना अपराध स्वीकार करने वालों को रिहा किया जाता है। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन जेल अदालत लगाई गई थी।

ऑनलाइन जेल अदालत में सीजेएम फहीम किरमानी, वैशाली श्रीवास्तव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डालसा सचिव अभिषेक कुमार,अभिषेक प्रसाद, अजय गुड़िया सीनियर सिविल जज, परमानंद उपाध्याय एसडीजेएम, धर्मेंद्र कुमार रेलवे मजिस्ट्रेट, कुमारी नीतिका न्यायिक दंडाधिकारी और जेल अधीक्षक हामिद अख्तर उपस्थित थे।

झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्र के निर्देश पर जिला विधिक प्राधिकार की ओर से जेल में ऑनलाइन जेल अदालत लगाई गई थी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment