मानहानिः सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में आठ मई को सुनवाई

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने के मामले में दाखिल मानहानि मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान इस मामले में सुनवाई करने वाली जज ने कहा कि उनका स्थानांतरण हो गया है।

इसलिए अब इस मामले की सुनवाई दस दिन बाद दूसरे जज करेंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने ट्वीटर के उस आवेदन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है, जिसमें ट्वीटर की ओर से इस मामले से उनका नाम हटाने की गुहार लगाई गई है।

इसे भी पढ़ेंः सौ करोड़ वसूलीः अनिल देशमुख और महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण में

अब इस मामले में दस दिनों बाद ही सुनवाई हो पाएगी। बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निशिकांत दुबे, फेसबुक और ट्वीटर पर सौ-सौ करोड़ का मानहानि का दावा किया है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment