Crime News: झारखंड हाईकोर्ट के कर्मी से मांगी 30 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

Ranchi: Crime News : राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अब हाईकोर्ट के कर्मियों को भी फोन पर धमकी दी जा रही है। खुद को कालिया बताने वाले अज्ञात अपराधी (Criminal) ने झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के कर्मी के सरकारी मोबाइल (Official Phone) पर फोन कर 30 लाख रुपये रंगदारी (Extortion) की मांग की है।

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) क्षेत्र के अपर शिवपुरी इलाके निवासी कोर्ट कर्मी (Court Staff) चंदन कुमार ने धमकी देने वाले अपराधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज (Complaint Filed) कराई है। सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि 26 दिसंबर को कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः Mediclaim Policy पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कहा-बीमा किया है तो देना होगा क्लेम

पुलिस को दिए बयान में झारखंड हाईकोर्ट कर्मी चंदन कुमार ने कहा कि 23 से 25 दिसंबर के बीच लगातार कॉल आया। कॉल करने वाले खुद को कालिया बताया और 30 लाख रुपये रंगदारी मांगा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। सभी कॉल शाम को सात बजे से नौ बजे के बीच आया है। कॉल करने वालों ने खुद को राडहा का रहने निवासी है।

पहली बार फोन पर जब रंगदारी मांगने की बात कही तो कोर्ट कर्मी को लगा कि कोई मजाक कर रहा है। उन्होंने फटकारते हुए आगे से फोन नहीं करने की चेतावनी दी। इसपर कॉल करने वाला भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। यह भी कहा कि फोन कॉल को हल्के में नहीं लो नहीं तो जान चली जाएगी। पिठोरिया की एक जमीन को लेकर अपराधी धमकी हाईकोर्ट कर्मी को धमकी दे रहा है।

पुलिस दी जानकारी में चंदन ने कहा है कि वे पिठाेरिया के राडहा में एक जमीन खरीदने वाले हैं। इसकी जानकारी अज्ञात अपराधी को है। 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने के साथ ही अपराधी ने राडहा की उक्त जमीन से दूर रहने को कहा। धमकी दी कि जमीन नहीं खरीदो। शिकायतकर्ता ने उक्त मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया जिससे धमकी आया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment