Court News: कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की जमानत पर एनआईए से कोर्ट ने मांगा जवाब

Ranchi: Court News रांची स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में सरेंडर कर चुके कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कुंदन पाहन के अधिवक्ता की ओर से अदालत में दलील रखी गई और उनकी ओर से जमानत देने का अदालत से अनुरोध किया।

सुनवाई के बाद अदालत ने एनआईए से जवाब मांगा है। अदालत जानना चाह रही है कि कुंदन पाहन पर आपराधिक षडयंत्र रचने एवं पैसे लेने की बात को कैसे साबित हो रहा है। सुनवाई के दौरान इस बिंदु पर जवाब देने के लिए एनआईए की ओर से अदालत से समय की मांग की गई।

इसे भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में लगी राज्यस्तरीय प्रदर्शनी, विधिक सेवा के कार्यों की दी जा रही जानकारी

अदालत ने एनआईए के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 25 नवंबर को निर्धारित की है। एनआईए की ओर से अधिवक्ता जीनत मल्लिक ने पक्ष रखा। बता दें कि नक्सली कुंदन पाहन पर पूर्व मंत्री सह तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की पैसे लेकर हत्या करने का आरोप है। इसी मामले में उसकी ओर से 10 जून को एनआइए कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने की गुहार लगाई है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment