Corona Vaccine: झारखंड हाईकोर्ट के पांच जजों सहित वकीलों ने लिया कोरोना टीका

रांची। Corona Vaccination in Jharkhand झारखंड हाईकोर्ट के गेस्ट हाउस में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा, जस्टिस आनंद सेन, जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस केपी देव, जस्टिस एसके द्विवेदी सहित हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने कोरोना वैक्सीन ली।

दोपहर डेढ़ बजे के करीब जस्टिस कैलाश प्रसाद देव अपने परिजनों के साथ कोरोना टीका लगाने पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी प्रिया देव सहित अन्य लोग भी थे, जिन्हें कोरोना टीका दिया गया।

kpdevwife
कोरोना वैक्सीन लेतीं जस्टिस केपी देव की पत्नी प्रिया देव

दोपहर दो बजे तक 60 लोगों से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। यहां पर पहले से रजिस्ट्रेशन कराएं जाने वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

इसे भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा- नौकरी के बाद 42 दारोगा को हटाना गलत, छह सप्ताह में बहाली करे सरकार

जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है उन्हें आधे घंटे तक निगरानी में रखा जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का कोई लक्षण होने पर उन्हें चिकित्सा प्रसाद की जा सके।

kpdev vaccine1
वैक्सीन लेने से पहले जांच कराते जस्टिस केपी देव, साथ में अधिवक्ता मुकेश कुमार

एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि 60 वर्ष से उम्र वाले अधिवक्ताओं और उनके परिजनों को कैराना वैक्सीन देने में प्राथमिकता दी जा रही है। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। उनका पहले से आधार कार्ड लेकर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

kpdev vaccine2
अपने परिजनों को वैक्सीन लेते समय तस्वीर लेते जस्टिस केपी देव

इससे पहले सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट के तीन जज जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस एके गुप्ता और जस्टिस दीपक रोशन सहित कुल 26 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment