CM Defamation Case मानहानि मामले में सांसद निशिकांत दुबे को 26 को अदालत में हाजिर होने का आदेश

रांची। रांची सिविल कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज मानहानि के मामले में सुनवाई हुई। सिविल कोर्ट के सब जज प्रथम वैशाली श्रीवास्तव की अदालत ने सांसद निशिकांत दुबे सहित किसी भी प्रतिवादी के अदालत में उपस्थित नहीं होने कारण मामले में सुनवाई टाल दी। इसके बाद अदालत ने प्रतिवादी सांसद निशिकांत दुबे, फेसबुक व ट्वीटर को 26 सितंबर को उपस्थित होकर पक्ष रखने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रतिवादी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में पक्ष रख सकते है। 

गौरतलब है पिछली सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुकदमे को अदालत ने स्वीकार करते हुए सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया था। बता दें कि निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद सीएम ने आत्मसम्मान पर गहरा ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा ठोका है। जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक को भी प्रतिवादी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ेः Cyber Crime: बढ़ते साइबर अपराध को रोके सरकार, नहीं तो कोर्ट पारित करेगी कठोर आदेश
Rate this post
Share it:

Leave a Comment