CJI ने दी 17 मार्च की तारीख तो प्रार्थी बोला- 6 मार्च के बाद शायद जिंदा ही न रहूं, चंद्रचूड़ बोले- Sorry

Chief Justice of India DY Chandrachud: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच शिवसेना के दो धड़ों, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की लडाई पर बुधवार यानी एक मार्च को भी सुनवाई कर रही है।

बुधवार को कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने के बाद चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ पहले मामलों की मेंशनिंग सुन रहे थे। इसी दौरान एक याचिकाकर्ता अपने केस पर अर्जेंट सुनवाई की मांग करते हुए कहने लगा कि उसकी जान खतरे में है।

इसे भी पढ़ें: HC ने कहा- सात साल से बच्ची का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण, DGP बोले- ढूंढ कर लाएंगे

CJI ने दिया डेट- वकील बोला तब तक नहीं रहूंगा जिंदा

याचिकाकर्ता के आग्रह पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने मामले को 17 मार्च के लिए लिस्ट कर दिया। इस पर याचिकाकर्ता ने दलील दी कि ‘उन लोगों ने मेरे खिलाफ फेक वारंट जारी कर दिया है। 6 मार्च के बाद तो मैं जिंदा ही नहीं बचूंगा’।

याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि कपिल सिब्बल और संजय हेगड़े उसकी मदद कर रहे हैं। उसने सीजेआई से अर्जेंट हियरिंग की अपील की। लेकिन मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने सॉरी कहते हुए मामले को 17 मार्च के लिए लिस्ट कर दिया।

इसे भी पढ़ें: IAS Pooja Singhal के पति अभिषेक झा की अग्रिम जमानत पर ईडी देगी जवाब

Leave a Comment