सरकार गिराने का मामलाः दो आरोपियों की जमानत पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मांगी केस डायरी

Ranchi: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश रचने के दो आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर रांची एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में पुलिस से केस डायरी मांगी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है।

इस मामले में आरोपी निवारण प्रसाद महतो और अमित सिंह की ओर से याचिका दाखिल कर अदालत से जमानत की गुहार लगाई गई है। सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों की ओर से अदालत को बताया गया कि इस पूरे मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः जज उत्तम आनंद हत्याकांडः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हर सप्ताह जांच रिपोर्ट झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल करे सीबीआई

इस पर एसीबी के अधिवक्ता ने कहा कि तीनों आरोपी सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले से जुड़ी केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि इसकी सूचना पर रांची के एक होटल में छापेमारी की गई थी।

इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस पर सरकार गिराने का षड़यंत्र रचने और पीसी एक्ट लगाया गया है। कुछ दिनों पहले पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की है। यह मामला सामने आने के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया था।

इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, विधायकों के शामिल होने की बात समाने आयी थी। वहीं, जिन कांग्रेसी विधायकों को लालच दिया गया था। मामला उजागर होने के बा उन्होंने भी दिए गए ऑफर के बारे में मीडिया को बताई है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment