बार चुनावः 18 जिला बार एसोसिएशन में होगा चुनाव, बार काउंसिल की बैठक में बनी सहमति

रांचीः कोरोना संकट के चलते रूके जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अब जल्द होंगे। शनिवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारिणी की बैठक इस पर सहमति बनी है।

बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में 18 जिला बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं कराया जा सका था। लेकिन अब जल्द से जल्द चुनाव कराया जाएगा।

इससे पहले सभी जिला बार एसोसिएशन की ऑडिट कराई जाएगी। चुनाव से पहले बार एसोसिएशन में आमसभा की बैठक की जाती है।

बैठक में चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्त होती है। इनका नाम बार काउंसिल को भेजा जाता है और काउंसिल चुनाव के लिए तिथि तय करता है।

बैठक में बार काउंसिल के नए भवन के लिए सहयोग राशि की व्यवस्था करने पर भी सहमति बनी है। इसके लिए राज्य सरकार सहित अन्य लोगों से सहयोग लिया जाएगा।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment