रेगुलर कोर्ट शुरू करने को लेकर आठ जनवरी को चीफ जस्टिस के साथ बार काउंसिल की होगी वार्ता

रांचीः झारखंड की रेगुलर अदालतों में सुनवाई शुरू किए जाने पर आठ जनवरी को फैसला हो सकता है। इस दिन (Bar Council) बार काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ झारखंड हाईकोर्ट कोर कमेटी की बैठक होगी।

इस दौरान सभी बिंदुओं पर चर्चा कर रेगुलर कोर्ट कोर्ट शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा। बार काउंसिल निचली अदालतों और हाई कोर्ट में रेगुलर कोर्ट शुरू करने की मांग की है।

इसके लिए बार काउंसिल की आमसभा की बैठक हुई थी। इसमें रेगुलर कोर्ट शुरू करने के निर्णय के बाद काउंसिल ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा गया था और निर्णय से अवगत कराया था।

इस पत्र के बाद हाईकोर्ट ने बार काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ आठ जनवरी को बैठक बुलायी है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने काउंसिल के चेयरमैन को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ेंः बार चुनावः स्टेट बार काउंसिल ने पूर्व की समितियों को दिया अवधि विस्तार, कोरोना संकट से चुनाव लंबित

रजिस्ट्रार जनरल ने कहा है कि काउंसिल के पत्र के बाद पांच जनवरी को हाईकोर्ट कोर कमेटी की बैठक बुलायी गयी है। कोर कमेटी में पहले इसकी चर्चा की जाएगी।

इसके बाद आठ जनवरी को काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। गौरतलब है कि
झारखंड स्टेर बार काउंसिल ने 28 दिसंबर को बैठक की थी।

इसमें विभिन्न जिलों के बार संघों के रेगुलर कोर्ट शुरू करने की मांग के बाद चीफ जस्टिस से चार जनवरी के बाद रेगुलर कोर्ट शुरू करने की मांग की गई थी।

बैठक में काउंसिल ने निर्णय लिया था कि यदि चार जनवरी तक रेगुलर कोर्ट शुरू करने पर निर्णय नहीं लिया गया। तो राज्य के वकील वर्चुअल कोर्ट में शामिल नहीं होंगे। अब आठ जनवरी को बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment