झारखंड में आयुष्मान भारत में 100 करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

रांची। झारखंड में आयुष्मान भारत योजना में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है। इसको लेकर पंकज कुमार यादव ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है और पूरे मामले की जांच सीबीआई व ईडी से कराने की मांग की है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि झारखंड में आयुष्मान भारत योजना का संचालन करने वाले अधिकारियों की मिलीभगत से निजी अस्पतालों को इस योजना से संबंध करने और उनसे हटाने का खेल हुआ है। इसके लिए एक मोटी रकम भी ली गई है। इसलिए इसकी जांच जरूरी है। याचिका में इंश्योरेंस कंपनी पर सवाल खड़ा किया गया है और कहा गया है कि इस कंपनी ने भी नियमों की अनदेखी करते हुए अस्पतालों को भुगतान किया है। याचिका में अखबारों की खबरों का भी हवाला दिया गया है कि कैसे एक चिकित्सक ने एक दिन में करीब सौ ऑपरेशन कर दिया।

याचिका में सीबीआई, ईडी के अलावा झारखंड के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment