Ranchi: संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार 26 नवंबर 2024 को सिविल कोर्ट रांची परिसर में न्यायायुक्त दिवाकर पांडे समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मचारी, डालसा कार्यालय कर्मी समेत अन्य ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।
उनका साथ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल एवं महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने दिया। उधर झालसा द्वारा संचालित जिले के सभी लीगल लिट्रेसी क्लब में भी संविधान के प्रस्तावना को पढ़ी गई।
जिले के पुलिस थानों में भी संविधान का प्रस्तावना पढ़ी गई। वहीं डालसा के बैनर तले डुमरदग्गा स्थित बाल संपेक्षण गृह में संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित की गई।
वहां रह रहे बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा, एलएडीसी के डिप्टी चीफ राजेश कुमार सिन्हा सहित बाल सुधार गृह के पदाधिकारी उपस्थित थे।