AssociationJharkhand

रांचीः विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सीआईपी कांके में डालसा ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रांची : झालसा के दिशा-निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन में सीआईपी कांके, रांची में गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाइफ सेवर्स एनजीओ के अतुल गेरा, एलएडीसी के शिवानी सिंह, सीआईडी के एस.आई. रिजवान अहमद, ड्रग कंट्रोल विभाग से राजकुमार झा पीएलवी मानव कुमार,भारती शाहदेव, सम्पा देवी एवं शारदा देवी उपस्थित थे।

इस अवसर पर शिवानी सिंह ने कहा कि हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाने वाला विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारा मानसिक स्वास्थ्य उतना ही जरूरी है। जितना हमारा शारीरिक स्वास्थ्य इस समय लोग घर में मानसिक रोगी पर ध्यान न देकर टी.बी. व मोबाईल पर ध्यान देते है, जससे उनका समुचित ईलाज नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, उनसे बातचीत करनी चाहिए, उनके हालात को देखते हुए उन्हें अस्पताल में ईलाज कराना चाहिए।

image 7

अतुल गेरा ने कहा कि तनावपूर्ण माहौल में रहने से मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही नसा का सेवन से भी मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। मानसिक स्वास्थ्य के ईलाज के लिए कई ऐसे अस्पताल है जहां अपना ईलाज करवा कर मनोचिकित्सक की देख-रेख मे मानसिक तनाव से ग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते है। और मानसिक स्वास्थ्य का ईलाज हेतु सीआईपी और रिनपास जैसे अस्पताल रांची में है। रिजवान अहमद ने कहा की नशा मानसिक स्वास्थ्य का प्रमुख कारण है किसी कारण से जब लोग तनाव में रहते हैं तो नशा के शिकार हो जाते है और फिर धीरे धीरे डिप्रेशन में आ जाते फिर मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए लोग को हमेसा नशा से दूर रहना चाहिए।


पीएलवी भारती सहदेव और सम्पा दास ने बताया कि मानसिक उपचार करा रहे रोगियों के लिए रेलवे टिकट में 50 प्रतिशत का रियायत दिया जाता है, जिसके लिए मानसिक मरीज को अधीक्षक के कार्यालय से एक पास निर्गत कराना पड़ता है। इस पास के आधार पर रेलवे किरया में 50 प्रतिशत का रियायत दिया जाता है और यह रियायत जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची का लिगल-एड-क्लिनिक, जो कि मानसिक अस्पताल सीआईपी और रिनपास में स्थित है, वहां के पीएलवी से सम्पर्क कर सहयोग लिया जा सकता है। डालसा के पीएलवी के द्वारा मौके पर उपस्थित लोगें के बीच निशुल्क विधिक सहायता और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पम्पलेट व लिफलेट का वितरण भी किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker