6th JPSC Exam: 326 की नौकरी बचेगी या जाएगी, हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Ranchi: 6th JPSC Exam छठी जेपीएससी के मेरिट लिस्ट को निरस्त करने के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ अपील पर आज सुनवाई होगी। यह मामला चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

दरअसल, एकल पीठ ने इस मामले में जेपीएससी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट को यह कहते हुए रद कर दिया था कि विज्ञापन की शर्तों के अनुसार पेपर वन (हिंदी व अंग्रेजी) के अंक को कुल प्राप्तांक में नहीं जोड़ा जाना था।

इसे भी पढ़ेंः JPSC AE Exam: आर्थिक रूप से कमजोर को दस प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

पेपर वन में सिर्फ क्वालिफाइंग अंक लाना था। इसके बाद 326 चयनित अभ्यर्थियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। इसके खिलाफ शिशिर तिग्गा सहित सौ से अधिक अपील याचिका दाखिल की गई है।

याचिका में कहा गया है कि जेपीएससी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है। विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप ही जेपीएससी ने पेपर वन के अंक को कुल प्राप्तांक में जोड़कर मेरिट लिस्ट जारी किया है।

पूर्व में खंडपीठ ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। बता दें कि इसके खिलाफ राज्य सरकार ने अपील दाखिल नहीं की है। सरकार का कहना है कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करेगी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment